Thursday, October 30, 2008

पिता

पिता जो सिर्फ अपने बच्चो के लिए ही जीते हैं . उन्हे वे सारी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करते हैं जिनकी उन्हे ज़रूरत होती परंतु क्या वही बच्चे बुढ़ापे मे पिता को वही सारी सुविधाएं और सुरक्षा दे पाते हैं जिनकी ज़रूरत उनके वृद्ध पिता को होती है.क्या फादर्स डे मना कर ही हमे अपनी इतिश्री समझ लेनी चाहिए की इस पर भी कुछ सोचने की ज़रूरत है.

No comments: